ख़बर शेयर करें -

नैनीताल : – उत्तराखंड में फायर सीजन शुरू होते ही जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो चुका है। आज नैनीताल के हनुमान गढ़ी क्षेत्र के जंगल में भीषण आग लग गई जिसमें लगभग 3 हैक्टेयर जंगल धु धु कर जल रहा है। तो वहीं तेज हवाओं के चलते जंगल में आग बुझाने वन विभाग के कर्मचारियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर पहुचे क्षेत्राधिकार प्रमोद तिवारी ने बताया देर रात शरारती तत्वों द्वारा हनुमानगढ़ी में आग लगा दी गई रात में आग पर कंट्रोल कर लिया गया था। लेकिन तेज सुबह तेज हवाओं के चलते फिर से आग भड़क उठी जिसे बुझाने में वन विभाग के 25 कर्मचारी लगे हुए है। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।
जंगलो में लगने वाली आग अब वन विभाग के साथ ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनने लगी है। नैनीताल के जंगल मे लगी आग से क्षेत्र में धुंए का आसमान में काले धुंए का गुब्बार छाया हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल :: अपर जिलाधिकारी ने जनता दरबार लगाकर सुनी जनसमस्याएं