ख़बर शेयर करें -

नैनीताल ::::- सरोवर नगरी नैनीताल में 1 सितम्बर से 7 सितम्बर तक होने जा रहे मां नन्दा देवी महोत्सव को
धूम-धाम से मनाने के लिए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने राम सेवा सभा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि विगत दो वर्षों से कोविड-19 के कारण मॉ नन्दा देवी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन भव्यरूप से नहीं हो पाया है इसलिए इस वर्ष मेले का आयोजन हर्षोउल्लास के साथ मनाया जायेगा। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु पर्याप्त मात्रा में सुरक्षात्मक उपाय एवं अन्य सभी व्यवस्थाऐं कि जायें। उन्होंने मन्दिर प्रांगण में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कर, उन्हे चालू करने तथा मेला क्षेत्र में भी सीसीटीवी लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षात्मक दृष्टि से मेला क्षेत्र को तीसरी ऑख अर्थात सीसीटीवी की निगरानी में रखा जाए। जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश देने के साथ ही मेले में पशु बलि पूर्णरूप से प्रतिबन्धित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  विभाग की चेतावनी को देखते हुए 14 व 15 जुलाई को जनपद के समस्त विद्यालयों, निजी एवं सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं, शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ एंव आंगनबाडी केेन्द्रों के लिए अवकाश घोषित...