ख़बर शेयर करें -

नैनीताल:: युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोशल मीडिया मन्नू जैन ने प्रदेश के सभी जिलों में जिला समन्वयक सोशल मीडिया की सूची जारी की। वही नैनीताल से दीपक कुमार टम्टा को जिला सोशल मीडिया समन्वयक की कमान सौपी गई है। जिसके बाद दीपक ने बताया कि पार्टी को हर मोर्चे पर आगे बढ़ाने का प्रयास उनके द्वारा किया जाएगा व सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी को मजबूत करने का भी काम जोर शोर से किया जाएगा उन्होंने बताया कि आने वाले समय मे पूरी ताकत के साथ पार्टी को सोशल मीडिया पर जोड़ने व अधिक से अधिक लोगो तक पहुचने का लक्ष्य रखा जाएगा ताकि लोग पार्टी से जुड़े। वही प्रदेश समेत जिला व नगर से जुड़े कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई प्रेषित की। वही दीपक ने इस नियुक्ति को लेकर प्रदेश कार्यकारिणी व जिला कार्यकारिणी का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा : राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान व राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज,चौनलिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई शिक्षित से प्रशिक्षित युवा की ओर.... आत्मनिर्भर भारत का आगाज विषयक राष्ट्रीय शिक्षुता संवर्धन कार्यशाला