ख़बर शेयर करें -



विचला दानपुर अन्तर्गत लीती गांव में तीन सालों के बाद मां भगवती का पूजन का कार्यक्रम सातू आठू मेले के रुप में किया जा रहा है, ग्रामीणों की परम्परा के अनुसार देवता अवतरण से पूर्व नंदा कुंड जाकर पूजा पाठ करके बह्म कमल लाने कि परम्परा है, परम्परा को निभाते हुये,  भगवती  मन्दिर  के  धामी, मौर, जतैरों सहित 21 लोगों का दल  नंदा कुंड  से बह्म कमल लेकर लौट आया है, लाटू पौड़ पहुँच कर  देव डंगरियो का स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत भी किया गया, नंदा कुंड  से लाये गये बह्म कमलों को देव डंगरिये ने  रिंगाल के डंडो में बांध कर देव स्तुती करते हुये पारम्परिक वेश भूषा में नृत्य  करते हुये  लीती के भगवती मन्दिर तक पहुँच गये है, रिगाल में बह्म कमल बांध कर ग्रामीणों का देव स्तुती नृत्य  ने सभी का मन मोह लिया, प्रसाद के रुप में बह्म कमल को भक्तों को वितरण किया जायेगा,

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल :: नगर पंचायत पुरोला में विकास कार्यों के लिए वित्तीय व प्रसाशनिक स्वीकृति मिलने के बाद सरकार ने बिना किसी सूचना के किया निरस्त