ख़बर शेयर करें -

नैनीताल ::::- राष्ट्रीय तथा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर अग्निपथ योजना” को वापस लेने की मांग को लेकर पूर्व विधायक, संजीव आर्य व जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नैनीताल के गांधी पार्क में केन्द्र की भाजपा सरकार के खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन किया गया। अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे कांग्रेसियो ने केंद्र सरकार पर युवाओं को 4 साल सेना में भर्ती के नाम पर बेरोजगार करने का आरोप लगाते हुए कहा अग्निपथ योजना का सबसे बड़ा दुष्प्रभाव उत्तराखंड के युवाओ पर पड़ेगा। क्योंकि सेना में हर 100 जवानों में एक उत्तराखंड का युवा है जिस तरह से केंद्र सरकार पहले बिना होमवर्क के 3 कृषि कानून लायी थी उसी तरह अब अग्निपथ योजना लाई है जिसका युवा सड़को पर विरोध कर रहे है। कांग्रेस सत्याग्रह आंदोलन के माध्यम से केंद्र सरकार के खिलाफ प्रचार प्रसार कर अग्निपथ योजना को वापस करने के लिए बाध्य करेगे।

यह भी पढ़ें 👉  जीडीजेएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल चोरगलिया में मनाया गया उत्तराखंड स्थापना दिवस

इस दौरान नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल, जिलाध्यक्ष सतीस नैनवाल, हिमांशु पांडे,मुकेश, कैलाश, वीरेंद्र बिष्ट, कुंदन बिष्ट, मनोज भट्ट, पावन जाटव, दयाल आर्य, बंटू, पवन शर्मा, लीला जोशी, भगवती बिष्ट, रेखा आर्य, सुनीता आर्य, शांति तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल टाइम्स :: तल्लीताल के कृष्णापुर क्षेत्र को सड़क से जोड़ने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका पर हुई सुनवाई