ख़बर शेयर करें -

नैनीताल ::::- 9वी इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता की तैयारी पूरी।
पर्वतीय सांस्कृतिक समिति के तत्वाधान में आयोजित 9 वी इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता की तैयारी पूरी हो चुकी है।इस वर्ष इस प्रतियोगिता में शहर के सेट जोज़फ स्कूल, बिडला विद्या मंदिर,सनवाल स्कूल,राधा चिल्ड्रन, मदर हार्ट, सेंट जेवियर्स सहित, लेक्स भीमताल, निर्मला हल्द्वानी, जीडी गोयनका नौकुचीयाताल , दयावती मोदी अकादमी रामपुर, बीएलएम अकादमी हल्द्वानी आरयूएन पब्लिक स्कूल हल्द्वानी,के 80 खिलाड़ी भाग ले रहे है।

प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए नीरज शाह , एडवोकेट डीके जोशी, विष्वकेतु वैध, शेर सिंह बिष्ट, जुबर सिद्धिकी, धीरेंद्र बिष्ट, दीपक तिवारी, दिव्यांशु तिवारी ,अनिल कुमार, प्यासरत है। उक्त जानकारी ईश्वर दत्त तिवारी ने दी।

यह भी पढ़ें 👉  आज और कल बैंक की हड़ताल, जानें आपको किन दिक्कतों का करना पड़ सकता है सामना