ख़बर शेयर करें -

नैनीताल में अटैक से होने वाली मौतें थमने का नाम नही ले रही सप्ताह भर के भीतर दो हार्ट अटैक से हुई स्थानीय लोगो की मौतों के बाद आज नैनीताल घूमने आए 32 वर्षीय पर्यटक की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक 32 साल के शबाब अहमद अपने कुछ साथियों के साथ घूमने नैनीताल आया था और नैनीताल में होटल में रुका था। आज सुबह सभी लोगों ने होटल से चैक आउट किया और टिफिन टॉप घूमने चले गए लौटते वक्त शबाब की तबियत बिगड़ गई जिसके बाद उसे आनन फानन में अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पर्यटक का पोस्टमार्टम कल कराया जाएगा। परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर कॉर्बेट जंगल में शराब पी रहे शख्स को उठा ले गया बाघ... बाल बाल बचे दो साथी.... घटना के बाद हाइवे पर दहशत का माहौल