ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी :: कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज में शनिवार को छात्रसंघ चुनाव संपन्न हो गए। 10 पदों के लिए 40.94 प्रतिशत छात्र छात्राओं ने मत का प्रयोग किया। जिसमें 11266 में से 4612 छात्र-छात्राओं ने मतदान किया। अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई सूरज भट्ट को 470 वोट, एबीवीपी कौशल बिरखानी को 1353 वोट व निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि लमगड़िया को 2647 वोट मिले हैं। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी अरहम रजा को 42 वोट पड़े हैं। रश्मि 1294 वोटों से आगे रही।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने विद्यार्थियों को प्रदान की डिग्रियां

अध्यक्ष ::

रश्मि लमगड़िया 2647

अरहम रज़ा 42

कौशल बिरखानी 1353

 सूरज भट्ट 470

उपाध्यक्ष::

अमित पंत 82

गौरव सम्मल 3113 विजय

संस्कार 1028

छात्रा उपाध्यक्ष

गीता कुँवर निर्विरोध निर्वाचन घोषित

सचिव

जीवन जोशी 1451

निहित नेगी 2702 विजय

उपसचिव

सौरभ कुमार 2252 विजय

चंद्रेश बजेठा 1738

कोषाध्यक्ष

 करन सिंह बिष्ट 2252 विजय

अभिषेक सैनी 662

रितिक साहू 1275

सांस्कृतिक सचिव

 प्रकाश सिंह 1866

लक्ष्मण सिंह 1925 विजय

विश्वविद्यालय प्रतिनिधि

गौरव मठपाल 2013 विजय

चिराग सिंह 1984

कुमाऊं में 12 बड़े कालेजों के ये बने अध्यक्ष

  • एमबीपीजी कालेज में निर्दल रश्मि लमगड़िया,
  • डीएसबी परिसर नैनीताल में निर्दल शुभम बिष्ट,
  • रुद्रपुर में एबीवीपी के गौतम पपनेजा,
  • काशीपुर में एबीवीपी के गुरकीरत सिंह,
  • खटीमा में निर्दल अरविंद,
  • बाजपुर में एबीवीपी के दीपक,
  • अल्मोड़ा विश्वविद्यालय परिसर में एनएसयूआइ के पंकज कार्की,
  • रानीखेत में एबीवीपी के राहुल बिष्ट,
  • बागेश्वर में एबीवीपी के आशीष कुमार,
  • चम्पावत में निर्दली मनीष महर,
  • टनकपुर महाविद्यालय में एबीवीपी के राजेंद्र सिंह,
  • पिथौरागढ़ में एबीवीपी के रितिक पांडे विजयी रहे,
यह भी पढ़ें 👉  CM धामी के लिए कैड़ा और मेहरा भी सीट छोड़ने के लिए तैयार कहा- धामी का हारना दुर्भाग्यपूर्ण
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments