ख़बर शेयर करें -

मालधानचौड़/रामनगर :::- राजकीय महाविद्यालय मालधानचौड़ में सांख्यिकी दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारत का राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस हर साल 29 जून को पूरे देश में सेमिनार, कार्यक्रम और अभियान आयोजित करके मनाया जाता है।
प्रभारी प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार ने प्रख्यात सांख्यिकीविद् प्रोफेसर पीसी महालनोबिस की जयंती पर छात्र छात्राओं में सांख्यिकी के बारे में जानकारी दी साथ ही बताया की इस दिवस का उद्देश्य सामाजिक-आर्थिक योजना और नीति निर्माण में सांख्यिकी की भूमिका और महत्व के बारे में प्रोफेसर पीसी महालनोबिस से प्रेरणा लेने के लिए विशेष रूप से युवा पीढ़ी में सार्वजनिक जागरूकता पैदा करना है।
इस वर्ष की थीम “सतत विकास लक्ष्यों की निगरानी के लिए राज्य संकेतक ढांचे को राष्ट्रीय संकेतक ढांचे के साथ संरेखित करना” है।
सांख्यिकी दिवस पर प्रशासनिक अधिकारी कपिल कुमार ने सांख्यिकी दिवस छात्र छात्राओं को सांख्यिकी के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रो. प्रदीप चंद्र, शुभम ठाकुर, जसवंत सिंह और बीए द्वितीय वर्ष एवं बीए द्वितीय सेमेस्टर के छात्र छात्राएं उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें 👉  अर्थशास्त्र के लघु शोध का प्रजेंटेशन 27 को