ख़बर शेयर करें -

मालधनचौड़/ रामनगर :::- राजकीय महाविद्यालय मालधानचौड़ रामनगर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गाय। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि योग शिक्षिका हिमानी द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों और महाविद्यालय के कर्मचारियों को योग की महत्ता बताते हुए योग के विभिन्न असान करवाए गए और कार्यक्रम की शुरुआत सूर्य नमस्कार से प्रारंभ की। योग शिक्षिका ने कहा कि वर्तमान में अनियमित खानपान और जीवनशैली के कारण मनुष्य और समाज गंभीर रूप से रोग ग्रस्त है ऐसे में जीवन की शुद्धि, समाज और प्रकृति की स्वच्छता के लिए योग का महत्व दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। वास्तव में योग शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक स्तर मनुष्य को सशक्त करता है।
प्रभारी प्राचार्य और एनएसएस के संयोजक प्रो. मनोज कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के वैश्विक परिदृश्य पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की अध्यक्षा कर रही प्राचार्य डॉ. सुशीला सूद ने कहा कि योग वर्तमान जीवन की आवश्यकता है। इसके द्वारा मन को शांति प्राप्त होती है।
इस अवसर पर प्रो. प्रदीप चंद्र,डॉ. खेमकरण सोमन, डॉ. आनंद प्रकाश, कपिल कुमार, मो. नफीस, शुभम ठाकुर, राकेश चंद्र, जसवंत सिंह, जगदीश चंद्र, हरीश चंद्र आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कोरोना अपडेट : उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़े