ख़बर शेयर करें -

भीमताल::- मिनी स्टेडियम में खेल महाकुंभ ब्लॉक स्तरीय का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख हरीश सिंह बिष्ट थे । खेल महाकुंभ संयोजक क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राजदीप वर्मा, मान सिंह खंड शिक्षा अधिकारी भीमताल जगदीश चंद् पंत खंड विकास अधिकारी के निर्देशन में संपन्न किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में हेमा आर्य अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन राधा कुलियाल राजेंद्र कोटडिया नवीन क्वीरा दुर्गादत्त पलाडिया आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे कीर्ति वर्मा जिला युवा कल्याण अधिकारी उपस्थित थे प्रथम दिवस में अंडर 17 अंडर 14 अंडर 21 बैडमिंटन कबड्डी संवर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई अंडर-17 बालिका कबड्डी में प्रथम स्थान सांगुरी गांव न्याय पंचायत द्वितीय स्थान खुरपाताल तृतीय स्थान पिनरो न्याय पंचायत ने प्राप्त किया अंडर फोर्टीन बालक बैडमिंटन में प्रथम स्थान हृदयांश गरवाल द्वितीय स्थान मनीष रावत तृतीय स्थान शाश्वत बिष्ट द्वारा प्राप्त किया गया खेल महाकुंभ तीन दिवसीय प्रतियोगिता दिनांक 16 से 18 नवंबर तक आयोजित की जाएंगी खेल प्रतियोगिता आयोजन में अजय कुमार देवेंद्र जीना मीरा सिंह मदन कुमार कंचन रावत मनोज बनकोटी शशि जोशी योगिता तिवारी कृष्ण चंद्र दिनेश चंद्र सुरेश सुयाल हेम भट्ट दिनेश बर्गली राकेश शुक्ला जीवन बोरा नवीन चंद्र बिशन सिंह हरिशंकर काण्डपाल भैरव जोशी गोविंद हयात सिंग कोहली आदि शिक्षक उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन नवीन पांडे द्वारा किया गया प्राथमिक चिकित्सालय की टीम डॉ शबाना के नेतृत्व में मौजूद रहे

यह भी पढ़ें 👉  मार्ग चौड़ीकरण के लिए चिन्हित 2057 पेडों के कटान पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक