ख़बर शेयर करें -

नैनीताल ::::- राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में नैनीताल ताईक्वांडो क्लब के शानदार प्रदर्शन। 11 में से 9 पदक जीते। जिसमे 2 गोल्ड, 3 रजत व 4 कांस्य पदक जीते।योगेंद्र व गीतांजलि गोल्ड, विभोर भट्ट, लक्ष्य व गुंजा सिल्वर, खुशी , सुमन, खुशबू व गरिमा ने कांस्य पदक जीत कर कर क्लब व नैनीताल जिला का नाम रोशन किया।

विजेता खिलाड़ियों का नैनीताल शहर आने पर क्लब अध्यक्ष विश्वकेतु वैद्य, उत्तराखंड सचिव चन्द्रविजय सिंह, नैनीताल सचिव सुनील सिंह, संरक्षण गोपाल सिंह रावत , क्लब कोच विनोद कुमार वैद्य, जगदीश बावड़ी, गज़ाला कमाल, प्रेमा अधिकारी,जीवंती भट्ट, तुसी साह व अन्य खेल प्रेमियों ने सभी खिलाड़ियों को विजय प्राप्त करने पर बधाई व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से 500 से अधिक खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्गों में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता देहरादून में प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल :: उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय ने चर्चित एनएच 74 घोटाले के दस आरोपियों के मामले में सुनवाई के बाद निर्णय रखा सुरक्षित