ख़बर शेयर करें -


खटीमा सीट से चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीसरे चरण के बाद भारी मतों से पीछे चल रहे हैं। खटीमा में तीसरे चरण की मतगणना पूरी हो गई है। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 12989 वोट मिले हैं। वही प्रतिद्वंदी कांग्रेस के भुवन कापड़ी को 14057 मत मिले हैं। जबकि तीसरे चरण तक कुल 203 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया है। वही आम आदमी पार्टी के कलेर को कुल 192 वोट मिले हैं। मतगणना के दौरान पहले चरण में भी मुख्यमंत्री धामी पीछे चल रहे थे। जबकि कहा जा रहा है कि दूसरे चरण में सीएम धामी आगे हो गए थे। ऐसे में अब तीसरे चरण में भी सीएम धामी पीछे हो गए हैं। फिलहाल मतगणना का कार्य जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल : हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में आयोजित हुआ एक दिवसीय होली मिलन कार्यक्रम