ख़बर शेयर करें -

मुरादाबाद से घूमने आये थे पर्यटक

नैनीताल :: भवाली कैंची धाम से करीब दो किलोमीटर आगे पाडली के पास खैरना रोड में मुरादाबाद नम्बर की स्विफ़्ट कार में पहाड़ से बड़ा बोल्डर गिर गया। जिसमें चालक की मौत हो गई। अन्य तीन लोग घायल हो गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में चार लोग सवार थे जिसमें चालक 35 वर्षीय जतिन दिवाकर को भवाली पुलिस ने सीएससी खरना भिजवाया जहां चालक जतीन को मृत घोषित कर दिया गया है। जबकि जतिन के तीन दोस्तों घायल प्रवीण चौधरी पुत्र चौधरी हिटलर उम्र 29 वर्ष घायल हुए चौधरी पुत्र स्वर्गीय आदेश चौधरी उम्र 20 वर्ष घायल अक्षय राज पुत्र देशराज सिंह उम्र 31 वर्ष निवासी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश घायल हो गए। तीनों घायलों को मामूली चोट आई है जिनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। यातायात सुचारु किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल :: बिना किसी एंट्रेंस एग्जाम एवं अनुभव के इग्नू से एमबीए करने का सुनहरा अवसर