नैनीताल के मल्लीताल पॉपुलर कंपाउंड क्षेत्र में देर शाम एक घर में भीषण आग लग गई है। देखते ही देखते घर मे लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने सूचना डीसीआर के माध्यम से अग्निशमन दल को दी गई। मौके पर अग्नि शमन वाहन नही पहुँच पाने की वजह से आग बुझाने में दमकल विभाग के कर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी स्थानीय लोगों के मदद से दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया। जानकारी के मुताबिक आग इमरान नाम के व्यक्ति का यहां घर के ही एक हिस्से में रजाई – गद्दे के गोदाम लगी। आग लगने से वहां रखे रज़ाई गद्दे पूरी तरह जलकर स्वाह हो गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र की बिजली काट दी गई है।