ख़बर शेयर करें -

नैनीताल के तराई के क्षेत्र में , हाथियों ने ग्रामीणों की फसल रौंद दी। आए दिन गाँव मे हाथियों की धमक से ग्रामीण खौफजदा है। जबकि मामले में वन विभाग का कहना है कि लगातार गश्त की जा रही है। हल्द्वानी के फतेहपुर और लामाचौड़ में आजकल हाथियों का आतंक से ग्रामीण परेशान है। उनका कहना है कि 20 से 25 हाथियों का झुंड रोजाना देर शाम उनके खेतों और धरो की तरफ आ रहे है, हाथियों ने गेहूं की खड़ी फसल को एकदम चौपट कर दिया है, ग्रामीणों को हाथियों से अपनी जान का खतरा बता रहे है, हाथियों ने 6 फिट की सुरक्षा दीवार, और सोलर फेंसिंग को तोड़कर गांव की तरफ अपना रुख कर लिया है, ग्रामीणों के मुताबिक फसल बर्बाद हो चुकी है, हाथियों ने ग्रामीणों की कई एकड़ फसल को रौद डाला, ग्रामीणों ने वन विभाग से फसल का मुआवजा और हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। वही वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एलिफेंट कॉरिडोर होने की वजह से इस पूरे क्षेत्र में हाथियों का मूवमेंट लगातार बना रहता है,वन विभाग की टीम लगातार ग्रस्त कर रही है और हाथियों के झुंड को भगाने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल : दहेज हत्यारोपी पति को सात साल के कठोर कारावास व 20 हजार रुपये अर्थदण्ड की सजा