ख़बर शेयर करें -

अफगानिस्तान में जोरदार भूकंप के बाद उत्तर भारत में कई सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिससे दहशत में लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। आपको बता दे कि दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार रात 10 बजकर 19 मिनट पर तेज भूकंप महसूस किए गए। झटके इतने तेज थे कि लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटके दिल्ली समेत उत्तराखंड, पंजाब में भी महसूस किए। हर जगह अफरा-तफरी का माहौल रहा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में दिख रहा है कि लोग सड़कों पर जमा हो गए और लोगों ने अपने घरों के अंदर वस्तुओं के गिरने की सूचना दे रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल टाइम्स : एसएसपी ने किए निरीक्षक,उपनिरीक्षक,अपर उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के स्थानांतरण

ईएमएससी द्वारा साझा की गई प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अफगानिस्तान में फैजाबाद से 77 किमी दक्षिण – पूर्व में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया। पेशावर, कोहाट और स्वाबी में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसके अलावा लाहौर, क्वेटा और रावलपिंडी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोग घबराए और चिंतित होकर कालिमा तैयबा का पाठ करते हुए अपने घरों से बाहर निकल आए। भारत में भी, कई राज्यों में फैले उत्तरी क्षेत्र के लोगों ने भूकंप के तेज झटके महसूस किए।

यह भी पढ़ें 👉  NEET 2022 :: कोविड नियमो के तहत नीट प्रेवश परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न, 240 छात्र छात्राओं ने किया प्रतिभाग