ख़बर शेयर करें -

रिपोर्ट:: मुनीब रहमान, नैनीताल

नैनीताल :: डीएसबी परिसर की एमए प्रथम सेमेस्टर (इतिहास)विभाग की कंचन भट्ट ने परिसर निदेशक एलएम जोशी को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा। जिसमें कंचन भट्ट ने परिसर निदेशक को अवगत कराया कि वर्तमान समय में परिसर में शौचालयों की स्थिति अत्यन्त दयनीय है , जिस कारण छात्र – छात्राओं को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है , इसके साथ ही शौचालय में लाइट पानी की व्यवस्था बिल्कुल नहीं है। जिसके लिए छात्राओं को परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि महिला शौचालयों में पैड्स की सेवा उपलब्ध कराई जाए। साथ ही गर्ल्स कॉमन रूम की दरखावस्त की थी। जिसके बाद परिसर निदेशक ने छात्रा उपाध्यक्ष प्रत्याशी कंचन भट्ट के ज्ञापन को संज्ञान लेते हुए गर्ल्स कॉमन रूम परिसर में खोल दिया गया है। जिसके बाद कंचन भट्ट ने परिसर निदेशक का धन्यवाद व्यक्त किया। इस मौके पर दिव्या भारती, वर्तिका आर्य, बबिता रौतेला, हेमा आर्य, ज्यूति रौकेला, हेमा रौकेला, भावना मेहरा, खुशी मेहरा, स्नेहा, ललिता, अंकिता, अंजली, भानु रावत, दीप प्रकाश आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पालिका की मनमानी को हाई कोर्ट में चुनौती.
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments