ख़बर शेयर करें -

नैनीताल :: कुविवि के डीएसबी परिसर में छात्र संघ चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी अध्यक्ष शुभम बिष्ट व सचिव राहुल नेगी ने अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर जीत दर्ज कर ली है। आपको बता दे कि डीएसबी परिसर में 5300 मतदाताओं में 2807 छात्र छात्राओं ने अपने मत का प्रयोग किया।


अध्यक्ष पद हेतु:-

मोहित पन्त 758
’’ शुभम बिष्ट 1192
’’ शुभम कुमार 804
छात्रा उपाध्यक्ष के लिए निर्विरोध –

कु0 कंचन भट्ट
छात्र उपाध्यक्ष के लिए निर्विरोध,

निशान्त कुमार बाल्मिीकी
सचिव पद के लिए

प्रिंस गड़िया 1256
’’ राहुल नेगी 1469
सांस्कृतिक सचिव पद के लिए
निर्विरोध
कु0 सिमरन पाण्डे
संयुक्त सचिव के लिए

देवराज सिंह 691
’’ गौरव जोशी 1451
’’ कुनाल कुमार आर्या 470

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल टाइम्स :: माहवारी स्वच्छता एवं जागरूकता को लेकर सोच संस्था ने पहल गांव में चलाया अभियान, ग्रामीण महिलाओं को किये निशुल्क सेनिटरी पैड वितरित

कोषाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध

सन्तोष कुमार आर्या

विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए

दीपक दास 1349
कु0 स्वाती जोशी1203

संकाय प्रतिनिधि के लिए

कला –

श्री कार्तिक सिंह रावत
विज्ञान –

सुमित मौर्या

चुनाव प्रक्रिया में डी एस बी परिसर तथा भीमताल परिसर के प्राध्यापकों ने महत्वपूर्ण सहयोग किया। जिला प्रशासन श्री राहुल साह, सी ओ सिटी नैनीताल विभा दीक्षित तथा मल्लीताल एवम तल्लिताल के थानाध्यक्ष सहित पुलिस कर्मी रहे। पुलिस प्रशासन सुबह से ही मुस्तैद रहा । चुनाव प्रक्रिया में प्रो.अतुल जोशी , प्रो.जीतराम ,प्रो.संतोष कुमार,प्रो. ए बी मेलकानी, प्रो. इंदु रावत , प्रो.अनिता पांडे प्रो. एम सी जोशी, प्रो. चित्रा पांडे, प्रो.चंदोला , प्रो.प्रदीप गोस्वामी ,प्रो.अर्चना श्रीवास्तव ,प्रो. एल के सिंह, डॉ.प्रियंका रुवाली, डॉ. असीश तिवारी, डॉ. अशीष मेहता, डॉ.अनिल बिष्ट, डॉ.मनोज आर्या , डॉ.महेंद्र राणा , डॉ.राजेश्वर, डॉ.कुमुद उपाध्याय, डॉ. असीस मेहता, डॉ.प्रकाश चन्याल, डॉ.सुनील चनियाल, डॉ. आरती पंत ने सहयोग किया।
डी एस बी प्रशासन की तरफ से प्रो. एल एम जोशी निदेशक, डी एस बी परिसर नैनीताल
प्रो. एल एस लौधियाल, डी एस डब्लू डी एस बी परिसर नैनीताल, प्रो.नीता बोरा,कुलानुशासक डी एस बी परिसर नैनीताल,मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो.एचसीएस बिष्ट, प्रो. आर सी जोशी, प्रो.ललित तिवारी, प्रो.रमेश चंद्र, डॉ.नीलू लौधियाल, डॉ.सुषमा टम्टा, डॉ. आशीष तिवारी, डॉ.अनिल बिष्ट, डॉ.गीता तिवारी, डॉ.विजय कुमार, डॉ.रीना सिंह, डॉ.नंदन बिष्ट, डॉ.शिवांगी चनियाल , डॉ.बिजेंद्र लाल, डॉ.नंदन सिंह , डॉ.हिमानी जलाल इत्यादि तथा परिसर के कर्मचारियों ने सहयोग किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल टाइम्स :: नगर पालिका सफाई कर्मचारी संघ नैनीताल ने शहरी विकास मंत्री को सौंपा ज्ञापन