ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी :: दिल्ली से निजी बस से लौट रहे 23 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है। वही युवक के परिजनों का आरोप है कि बस में किसी जहरखुरानी गिरोह के सदस्य ने छात्र को अपना शिकार बनाया था। वही परिजनों ने पूरे प्रकरण में निजी बस संचालक के स्टाफ के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। परिजनों के कहना है कि निजी बस के स्टाफ ने युवक को सड़क पर उतार दिया जबकि युवक बेसुध अवस्था मे था उसके बाद आस पास के लोगो ने 108 की मदद से युवक को पहले बेस उसके बाद एसटीएच में भर्ती करवाया जहाँ युवक ने दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रुद्रपुर की वसुधंरा कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय उत्कर्ष सक्सेना पुत्र स्व. विनय कुमार सक्सेना दिल्ली में रहकर सीए की पढ़ाई करता था। मंगलवार रात वह निजी बस में बैठकर दिल्ली से घर के लिए निकला था। लेकिन रुद्रपुर उतरने की बजाय हल्द्वानी पहुँच गया। हल्द्वानी में वह बेसुध स्थिति में नजर आया। चाचा विमल कुमार सक्सेना ने बताया कि आशंका है कि जहरखुरानी गिरोह ने उसे अपना शिकार बनाया था। क्योंकि, जेब से पर्स भी गायब था।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल टाइम्स :: नशा उन्मूलन की ओर विधिक सेवा प्राधिकरण की मुहिम