ख़बर शेयर करें -

भत्रोंजखान /रानीखेत :::- अल्मोड़ा विश्वविद्यालय से सम्बद्ध राजकीय महाविद्यालय भतरोजखान द्वारा विश्व नशा निषेध दिवस 2023 पर संरक्षक प्राचार्य प्रो.सीमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं डॉ.केतकी तारा कुमैय्या नोडल अधिकारी नशा विरोध प्रकोष्ठ एवं समन्वयक के नेतृत्व में एक राष्ट्रीय ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई साथ ही भारत सरकार द्वारा जारी https://pledge.mygov.in/fightagainstdrugabuse/ वेबसाइट पर जाकर ई शपथ भी लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया।

नोडल अधिकारी डॉ.केतकी तारा ने बताया इस में ई -प्रश्नोत्तरी में देशभर से प्राध्यापक,शोधार्थी, स्नातकोत्तर एवं अन्य क्षेत्रों से सम्बद्ध बुद्धिजीवियों ने प्रतिभाग किया ।

प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों में छत्तीसगढ़,बंगाल, झारखंड,मणिपुर, केरला,तेलंगाना,जम्मू कश्मीर, राजस्थान उत्तराखंड ,गोवा,महाराष्ट्र ,कर्नाटक, बिहार ,आंध्र ,प्रदेश मध्य प्रदेश,पंजाब , दिल्ली , उत्तर प्रदेश से प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया । इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को ई- सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल टाइम्स ::डीएसबी परिसर में प्रेवलेंस ऑफ लिस्टेरिया मोनो साइटोजीन इन एनवायरनमेंटल एंड ह्यूमन क्लिनिकल सैंपल्स पर व्याख्यान