ख़बर शेयर करें -

28 और 29 मार्च को ट्रेड यूनियंस की हड़ताल है। इस हड़ताल की वजह से बैंकिंग कामकाज प्रभावित होने की आशंका है। इसके लिए देश के सबसे बड़े स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत अन्य बैंकों ने अपने ग्राहकों को अलर्ट भी कर दिया है। ऐसा नहीं है कि सिर्फ बैंकिंग सेवाएं ही प्रभावित होंगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल डीएम ने ये दिये अधिकारियों को निर्देश…अब ये है प्लानिंग…शहर पर होगा फोकस..

इसके अलावा बिजली और परिवहन की सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं। इसके अलावा एटीएम में कैश की भी दिक्कतें हो सकती है। दरअसल, बैंक बीते शनिवार और रविवार के दिन भी अवकाश की वजह से बंद थे। ऐसे में अधिकतर एटीएम मशीनों में कैश नहीं डाले जा सके हैं।


संयुक्त मंच ने एक बयान में कहा कि रोडवेज, परिवहन और बिजली विभागों के कर्मियों ने हड़ताल में शामिल होने का फैसला किया है। हालांकि हरियाणा और चंडीगढ़ में आवश्यक सेवा अनुरक्षण कानून (एस्मा) लागू करने की चेतावनी दी गई है। मंच ने बताया कि बैंकिंग और बीमा समेत वित्तीय क्षेत्र के कर्मी भी हड़ताल में शामिल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मंगलौर विधायक सहित HC से दस प्रत्याशियों को हुए नोटिस जारी