ख़बर शेयर करें -

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की भारत जोड़ो हरिद्वार जिन्दाबाद यात्रा नसीरपुर से शुरू होकर लंढौरा में समाप्त हुई। इस दौरान हरचंदपुर, मुंडलाना व गाधारोना में यात्रा का स्वागत किया गया। विधायक ममता राकेश यात्रा के दौरान साथ रही।
पूरे भारत मे भारत जोड़ो यात्रा चल रही है। हरीश रावत के नेतृत्व भारत जोड़ो हरिद्वार जिन्दाबाद यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा नसीरपुर गांव से शुरू होकर हरचंदपुर , हरजोली जट, मुंडलाना, भुक्कनपुर, गाधारोना होते हुए लंढौरा में समाप्त हुई। कई जगह यात्रा का स्वागत किया गया। पूर्व में नारजगी जताने वाले कई नेता भी हरीश रावत के साथ दिखाई दिए। यात्रा शुरू करने के दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रदेश में जो कल्याणकारी योजनाएं चलाई थीं उन्हें भाजपा सरकार ने बंद कर दिया है। प्रदेश सरकार ने अब तक गन्ने का मूल्य घोषित नहीं किया है। कांग्रेस के सभी विधायक विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को उठाएंगे। उन्होेंने कहा कि छह साल से भाजपा युवाओं को नौकरी देने का झांसा दे रही है। अनुसूचित जाति के लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं और गरीबों की पेंशन पर डाका डाला जा रहा है। किसानों को सम्मान निधि देकर केंद्र सरकार उन्हें ठग रही है। जनता 2024 के आम चुनाव में भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी। भाजपा झूट बोलने की मशीन है। भाजपा नफरत की राजनीति कर रही है ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल ::: एरीज कर्मचारी संघ सदैव एरीज में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अनियमिताओं के विरुद्ध हुए लामबंद