नैनीताल – नैनीताल की 6 विधानसभा सीटों पर 10 मार्च को वोटों की गिनती की तैयारियों पूरी की गई है। नैनीताल डीएम ने कहा कि हर विधानसभा में वोटों की गिनती के लिए 14 टेवल लगाए जाएंगे और वोट गिनती के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके साथ ही सर्विस वोटर के लिये काउंटिंग की अलग से व्यवस्था की गई है ताकि कोई खामियां ना रहे। डीएम नैनीताल ने बताया कि स्टांग रुम की सुरक्षा एसएसबी के साथ अन्य सुरक्षा कर्मियों के जिम्मे पर है और कंट्रोल रुम के जरिये लगातार वाँच किया जा रहा है। नैनीताल डीएम धीराज गर्ब्याल ने कहा कि ने जिन उमीदवारों ने वहां खुद माँनिटरिंग के लिये अनुमति मांगी है उनके 4 कार्यकर्ताओं को अनुमति दी गई है और पास बनाये गए हैं। आपको बतादें कि 14 मार्च को उत्तराखण्ड में वोटिग हुई है जिसके बाद कुछ उमीदवारों को गड़बड़ी की आशंका है जिसके चलते वो खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं वही प्रशासन भी दावा कर रहा है कि काउंटिंग शांतिपूर्ण तरीके से पूरी कर ली जाएगी..