ख़बर शेयर करें -

नैनीताल ::शुक्रवार को हाईकोर्ट की बार एसोसिएशन की आम सभा में वर्तमान अध्यक्ष अवतार सिंह रावत ने अपने एक साल के कार्यकाल का लेखा जोखा सदन के समक्ष रखा । उन्होंने बताया कि जब उन्होंने बार अध्यक्ष का चार्ज लिया तब बार के खाते में लगभग 26 लाख रुपये थे और कोविड काल की विषम परिस्थितियों के बावजूद यह राशि यथावत है । उन्होंने अधिवक्ताओं के हित में किये गए कार्यों का भी उल्लेख किया तथा बताया कि आज शुक्रवार को ही कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा ने महिला अधिवक्ताओं के कॉमन रूम का शुभारंभ किया । आम सभा का संचालन एसोसिएशन के महासचिव विकास बहुगुणा ने किया । इस मौके पर बार के आगामी चुनाव हेतु मुख्य चुनाव अधिकारी के नाम के लिये हाई कोर्ट बार एशोसिएशन के पूर्व महासचिव अधिवक्ता कमलेश तिवारी ने योगेश पचौलिया का नाम प्रस्तावित किया जिसे सदन ने ध्वनिमत से स्वीकार कर लिया । चुनाव अधिकारी योगेश पचौलिया ने बताया कि वे जल्दी वोटर लिस्ट की जांच करेंगे और चुनाव संचालन समिति गठित कर चुनाव तिथि घोषित कर देंगे । सभा मे वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीसीएस रावत, प्रीता भट्ट, पुष्पा जोशी, महेंद्र पाल,एमसी पन्त, कमलेश तिवारी, राजेश जोशी, गीता परिहार,चरनजीत कौर, प्रभा नैथानी, विजय लक्ष्मी फरतियाल, डीएस मेहता, शशिकांत ,नवीन तिवारी, पीएस बिष्ठ, सौरभ अधिकारी, शक्ति प्रताप सिंह, मधु सामंत, भुवनेश जोशी, मोहिन्दर बिष्ठ,अक्षय लटवाल, ललित सामंत , मेनका त्रिपाठी,श्रुति जोशी, शुशील वशिष्ठ,राजेश शर्मा,घनश्याम जोशी,संजय भट्ट,दीप जोशी,आरएस सम्भल,टीपीएस टाकुली, संदीप तिवारी सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  NEET 2022 :: कोविड नियमो के तहत नीट प्रेवश परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न, 240 छात्र छात्राओं ने किया प्रतिभाग
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments