ख़बर शेयर करें -


नैनीताल :: प्रदेश में कानून व्यवस्था के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त निर्देश दिये हैं कि पिछले दिनों हुई कतिपय घटनाओं का खुलासा जल्द से जल्द किया जाए। अपराधों पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार सख्त है। इसी क्रम में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा उधमसिंहनगर के काशीपुर में खनन कारोबारी की हत्या, डोईवाला में हुई डकैती एवं जनपद हरिद्वार में पुलिसकर्मियों पर हुई फायरिंग के खुलासे हेतु तीन दिन का अल्टीमेटम दिया गया है । उन्होंने कहा है कि तीन दिन में उक्त घटनाओं का खुलासा न होने पर संबंधित थाना प्रभारी एवं क्षेत्राधिकारी को हटाया जाएगा । इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि संबंधित जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को भी उपरोक्त घटनाओं के जल्द खुलासे न होने पर अपराध नियंत्रण में नाकाम माना जाएगा। प्रदेश में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं पर विपक्ष के साथ ही सत्ताधारी दल के नेताओ के निशाने पर धामी सरकार है। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तो साफ कहा है कि माफिया का गठजोड़ सरकार को बदनाम करने के मकसद पूरा करने में लगा है, ऐसे में सरकार को इन घटनाओं की तह तक जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध मदरसे एवं नमाज स्थल हटाने के दौरान हुआ बवाल, पुलिसकर्मी और पत्रकार हुए घायल