ख़बर शेयर करें -

जिला नैनीताल में स्कूलों के बाहर में मनचलों पर अब पुलिस नजर रखेगी। स्कूल-कॉलेज आते जाते छात्राओं पर फब्तियां कसने वालों और दुपहिया पर स्टंट करने वालों पर सख्ती की जाएगी। एसएसपी पंकज भट्ट ने इस संबंध में थाने-चौकियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि छात्राओं-महिलाओं से किसी भी प्रकार की अभद्रता करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल चैकिंग के दौरान बड़ी मात्रा में पकड़ी गई कच्ची अवैध शराब...

नैनीताल जिले की कमान संभालने वाले एसएसपी पंकज भट्ट ने इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मनचलों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। थाना-चौकी प्रभारी, महिला और पुरुष टीम का गठन कर स्कूल खुलते व बंद होते समय बाहर खड़े होकर मनचलों पर नजर रखेंगे। पकड़े जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। ऐसे आरोपियों के चरित्र प्रमाण पत्र भी नहीं बनाए जाएंगे। शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र इन दिनों स्कूल खुलते और बंद होते समय मनचले बुलेट, कार आदि में फर्राटा भरते हुए नजर आते हैं। अक्सर स्कूलों के बाहर मारपीट, छेड़खानी जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में घुसे नकाबपोश.... चली गोलियां व तलवार...