नैनीताल :: मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर नैनीताल में 17 जुलाई को NEET की प्रवेश परीक्षा सम्पन्न कराई गई। जिसमें लगभग 240 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया । परीक्षा की सिटी कॉर्डिनेटर श्रीमती अनुपमा शाह, प्रधानाचार्य मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर द्वारा बताया गया कि परीक्षा covid नियमों का पालन करते हुए शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुई।
आपको बता दे कि भारत में चिकित्सा के क्षेत्र में जाने के लिए राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा NEET (National Eligibility Entrance Test) उत्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया गया है | इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद केन्द्र सरकार द्वारा संचालित मेडिकल संस्थानों में छात्रों को प्रवेश दिया जाता था | पूर्व में इस परीक्षा को ‘एआईपीएमटी’ (ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट) के नाम से जाना जाता था | इस परीक्षा का आयोजन सम्पूर्ण देश में एक साथ किया जाता है |