नैनीताल :: सरोवर नगरी में बीती रात से लगातार बारिश से तांडव मचा है। बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। नैनीताल पहुंचे पर्यटकों को भी इससे परेशानी उठानी पड़ रही है। बारिश के कारण वह पर्यटन स्थलों की सैर पर नहीं जा पाए। साथ ही लगातार बारिश होने से झील का जलस्तर 5 इंच से ऊपर बढ़ गया है। बारिश के चलते नैनी झील में लगातार नालो से कूड़ा बहकर आ रहा है इसके अतिरिक्त जगह जगह पर सड़क में पानी जमा हो रहा है नगर में बीती रात्रि जमकर बारिश हुई तथा सुबह से आसमान में बादल छाए हुए थे सुबह स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को भी परेशानी उठानी पड़ी चार-पांच दिनों से लगातार बारिश होने से नगर में एक बार ठंड भी बढ़ गई है लोगों ने गर्म कपड़े संभाल कर रख दिए थे लेकिन बारिश होने के बाद दोबारा फिर से निकाल है। फरवरी माह में तेज गर्मी पड़ रही थी जबकि मार्च में लगातार ठंड पड़ रही है । यहां पहुंचे सैलानी भी इन दिनों गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं जबकि घरों तथा कार्यालयों में लोग हीटर शेकर ठंड को दूर कर रहे हैं । नैनी झील का जल स्तर लगातार बारिश के बाद 5 इंच से अधिक बढ़ गया है l इस बार बर्फबारी तथा बारिश ना होने से झील का स्तर लगातार नीचे गिर रहा था लेकिन अब चार-पांच दिन की बारिश के बाद झील का जलस्तर 5 इंच बढ़ गया है । साथ ही तापमान में भी गिरफ्तार देखी गयी है। मौसम विभाग के अनुसार अधिक्तम 24 डिग्री व न्यूनतम तापमान12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।