ख़बर शेयर करें -



भीमताल ::::-  विश्वकुलम ग्लोबल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थियों ने विविध रंगों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया । समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व पालिका चेयरमैन संजय वर्मा थे।
विद्यालय प्रांगण में समारोह का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ। तत्पश्चात रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति में विद्यार्थियों ने खूब रंग जमाया। कुमाऊनी लोकगीत व नृत्य की धूम रही तो गढ़वाली गीतों ने दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर किया। इस बीच अंग्रेजी गीत व संगीत के साथ बच्चों ने दर्शकों का मनोरंजन किया। समारोह में धार्मिक गीत व भजन व जागर ने देवभूमि की संस्कृति से रुबरू करवाया। इसके बाद देशभक्ति कार्यक्रम में देश के प्रति समर्पण का संदेश दिया और शहीदों की कुर्बानी का मार्मिक दृश्य प्रस्तुत कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। मुख्य अतिथि संजय वर्मा ने कहा कि इसमें दोराय नहीं कि बच्चों का भविष्य संवारने में विश्वकुलम ग्लोबल पब्लिक स्कूल अद्वितीय भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों की बेसिक शिक्षा की नीव का मजबूत होना बेहद जरूरी है। इस दिशा में यह विद्यालय गंभीरता के साथ अपना दायित्व निभा रहा है। इस स्कूल से शिक्षा प्राप्त कर कई बच्चे देश के कई प्रतिष्ठित स्कूलों में प्रवेश पा चुके है। इस विद्यालय को खुले कुछ ही वर्ष होने के बावजूद शिक्षा के श्रेत्र में अपनी मजबूत पकड़ बनाने में कामयाब हुआ है। उन्होंने समारोह में बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की भूरिभूरी प्रशंसा की और विद्यालय के उज्वल भविष्य के प्रति शुभकामना व्यक्त की। इस अवसर पर वर्षभर अब्बल प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि संजय वर्मा ने पुरस्कृत किया। विद्यालय प्रबंध निदेशक दिनेश चंद्र पांडे ने अतिथियों का आभार प्रकट कर विद्यालय की प्रगति व भावी योजनाओं में प्रकाश डाला। समारोह का संचालन भावना सनवाल व मानसी बिष्ट ने किया। सह प्रधानाचार्य तनुजा जोशी ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर उप महाधिवक्ता एस पुंडीर, जिला प्रचारक राहुल शर्मा, कोरियोग्राफर मनोज आर्या, ममता व लावण्या, चंदन फर्त्याल, कमला रौतेला, उमेश, वर्षा समेत अभिभावक मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व ऋषिकेश विधायक को HC से नोटिस जारी