ख़बर शेयर करें -

नैनीताल :::- भवाली क्षेत्र अंतर्गत गरमपानी फ्रॉग कैंप के पास मोटरसाइकिल संख्या यूपी 27 बीडी 9173 में सवार दो युवक असंतुलित होकर सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई में शिप्रा नदी में जा गिरे।
सूचना मिलने पर तत्काल चौकी खैरना प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप कुमार द्वारा अधिनस्थ पुलिस बल मौके पर पहुंच कर एसडीआरएफ टीम व स्थानीय जनता के लोगों के साथ संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। और लगातार हो रही भारी बरसात में भी 100 मीटर गहरी खाई शिप्रा नदी में उतर कर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल चालक बृजभान यादव पुत्र रामलाल उम्र 28 वर्ष निवासी जखियाकला थाना कला जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश व सवारी अनुज यादव पुत्र विजय बहादुर यादव उम्र 26 वर्ष निवासी जखियाकला थाना- कला जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश को गहरी खाई से सकुशल निकालकर प्राथमिक उपचार हेतु नजदीकी गरमपानी अस्पताल लाया गया। जहां से उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। पुलिस द्वारा दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। चालक बृजभान यादव द्वारा पूछने पर बताया कि वह शाहजहांपुर से बद्रीनाथ घूमने जा रहे थे अत्यधिक बरसात के कारण अचानक मोटरसाइकिल रपट कर गिर गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  एसओजी टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, पौने दो किलो चरस के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार