ख़बर शेयर करें -

नैनीताल टाइम्स ::::::- कोतवाली मल्लीताल में सलमान निवासी दरियापुर

हरिद्वार की तहरीर दी कि उनके बडा बाजार स्थित किराये के कमरे का ताला तोड़कर कमरे में रखी 06 लाईनर लाईटे जिनकी कीमत 96000/- रुपये है। अज्ञात लोंगो द्वारा चोरी किये जाने के सम्बन्ध में थाना मल्लीताल में दिए प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गए जिसमे क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल हरपाल सिंह के नेतृत्व मे चोरी हुए लाईटों की तत्काल बरामदगी के लिए टीम गठित की गयी, टीम ने आज 02 अभियुक्तो को 04 लाईटो के साथ मैट्रोपोल पार्किंग खण्डहर व 01 अभियुक्त को 02 लाईटो के साथ बारापत्थर के पास से 09 घण्टे के अन्दर तीनो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

गिरफ्तारी टीम में शामिल

1- अ.उ.नि. शंकर राम टम्टा
2- कानि. मनोज जोशी
3- रि.कानि.चन्द्रशेखर आर्या

यह भी पढ़ें 👉  वीकेंड पर जाम से निपटने के लिए नैनीताल पुलिस ने तैयार किया ट्रैफिक प्लान...