ख़बर शेयर करें -

नैनीताल :::- उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने बताया कि  राज्य के सभी जनपदों में भारी बारिश का अनुमान है। उन्होने बताया कि आज राज्य के कई जनपदों में भारी बारिश की संभावना अधिक है। इसके तहत 10 अगस्त तक प्रदेशभर के अधिकांश जनपदों में भारी बारिश की संभावना है। उन्होने बताया कि मंगलवार को उत्तरकाशी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। इस दौरान उन्होने पहाड़ की यात्रा करने वाले लोगों से विशेष सावधानी बरतने की भी अपील की है। साथ ही नदी किनारे रहने वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतने को कहा है

यह भी पढ़ें 👉  महिला ने झील में कूदकर की जान देने की कोशिश