नैनीताल ::- उत्तराखंड उच्च शिक्षा सचिव शैलेश बगौली ने एंटी ड्रग सेल उच्च शिक्षा की बैठक ली तथा निर्देश दिए की सभी विद्यार्थियों को एंटी ड्रग की ई- शपथ लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मिले निर्देश के अंतर्गत सभी महाविद्यालय में एंटी ड्रग सेल जागरूकता कार्यक्रम करेंगे तथा उत्तराखंड को ड्रग मुक्त बनाना है। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त निदेशक प्रो.एएस उनियाल ने किया।
कुमाऊं यूनिवर्सिटी के एंटी ड्रग सेल के समन्वयक प्रो. ललित तिवारी ने विश्वविद्यालय के एंटी ड्रग सेल के कार्यकलाप प्रस्तुत किए तथा कहा की सभी नैनीताल एवं सैलानियों को भी एंटी ड्रग सपथ कराई जायेगी। डीएस दावलू प्रो. एलएस लोधियाल ने कहा की हर माह एक कार्यक्रम एंटी ड्रग सेल द्वारा आयोजित होगा तथा प्रत्येक विद्यार्थियों को इसकी शपथ दिलाए जायेगी। डीएसबी परिसर में एंटी ड्रग सेल गठित कर दिया जाता है जिसमें डीएसडब्ल्यू टीम ,प्रॉक्टर टीम,छात्र संघ सहित कूटा टीम ,कर्मचारी संघ सहित समाज के प्रमुख लोग इसके सदस्य बनाए गए है । ऑनलाइन बैठक में उत्तराखंड उच्च शिक्षा निदेशक एवं उत्तराखंड के सभी महाविद्यालय के प्रतिनिधि ,विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। यह मुहिम तेजी से प्रसारित की जायेगी