ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में गौला नदी के लगातार बढ़ रहे जल स्तर के बाद प्रशासन ने गौला पुल में आवाजाही बंद कर दी है। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने गौला पुल का निरीक्षण करते हुए NHAI  के अधिकारियों को  सुरक्षा कीदृष्टिगत पुल में यातायात पूरी तरह बंद करने के निर्देश दिए। हालांकि काठगोदाम गौला पुल यात्रियों के लिए खोला गया है जबकि हल्द्वानी को गौलापार और खटीमा, टनकपुर से जोड़ने वाला गौलापुल खतरे की दृष्टि से बंद किया गया है। आज सुबह से ही गोल नदी में 70 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। पानी के तेज बहाव से गौला पुल के पिलरों को खतरा है इसी के दृष्टिगत राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों और प्रशासन ने इसे नदी का जलस्तर कम होने तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल टाइम्स :: डीएसबी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय भूगर्भ विभाग की छात्रा पूर्णिमा कार्की का पीएचडी हेतु आईआईटी गांधीनगर गुजरात में हुआ चयन