ख़बर शेयर करें -

हर दिल अजीज सरल स्वभाव के धनी ताल चैनल के दीपक बिष्ट’ दीपू’ के आकस्मिक निधन पर नैनीताल टाइम्स की विनम्र श्रद्धांजलि। ईश्वर से प्रार्थना है दीपू को अपने श्री चरणों में स्थान दे व परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें। ओम शांति!






नैनीताल ::::- नैनीताल के इतिहास को संजोकर रखने वाले हँसमुख स्वभाव और जी तोड़ मेहनत कर ताल चैनल के माध्यम से हम सभी तक अहम जानकारियां पहुचाने वाले दीपक बिष्ट अब हमारे बीच नही रहे। 74वे गणतंत्र दिवस की कवरेज कर घर पहुचे दीपक बिष्ट को अचानक सीने में दर्द उठा और वे मूर्छित हो गए आनन फानन में अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दीपक बिष्ट’ दीपू’ के आकस्मिक निधन पर नैनीताल टाइम्स की विनम्र श्रद्धांजलि। ईश्वर से प्रार्थना है दीपू को अपने चरणों में स्थान देने के साथ ही उनके परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल टाइम्स :: सेंट मेरीज कॉन्वेंट कॉलेज के छात्राओं ने पुलिसकर्मियों को राखी बाधी