ख़बर शेयर करें -

नैनीताल ::::- हिन्दी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग डीएसबी परिसर एवं रंगरेज़ थिएटर ग्रुप दिल्ली के संयुक्त तत्त्वावधान में गुरुवार को प्रेमचन्द जयंती के अवसर पर जुलूस कहानी की नाट्‌य प्रस्तुति का आयोजन किया गया। हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो.निर्मला ढैला बोरा ने सभी आगन्तु‌कों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की भूमिका पर प्रकाश डाला। परिसर प्रो. नीता बोरा शर्मा  ने कार्यक्रम की सफल प्रस्तुति पर उसकी सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते कुलपति कुमाऊँ विश्वविद्यालय ने नाटक के सभी पात्रों के अभिनय की सराहना करते हुए विश्वविद्यालय में इस प्रकार की रंगमंचीय गतिविधियों के आयोजन की आवश्यक्ता जताई। प्रो. चन्द्रकला रावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीक्षा मेहरा ने किया।
   कार्यक्रम में प्रोः शिरीष कुमार मौर्य, डॉ. शशि पांडे, डॉ. शुभा मटियानी, मेधा नेलवाल, डॉ. कंचन आर्या, डा. मथुरा इमलाल, कुटा अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी, प्रो. ज्योति जोशी, प्रो.गीता तिवारी, प्रो. सुषमा, प्रो नीलू लोधियाल, डॉ. आशीष मेहता, डॉ. शिवांगी, डॉ. दीपिका, डॉ. हरिप्रिया, डॉ. मोनिका, डॉ. गिरीश रंजन. तिवारी आदि रहे। जुलूस के मंचन में शिवानी, सृष्टि, पूजा,  देवेन्द्र, भगवती, घीरज, सुमित, विनीता, आरती आदि शोध छात्र-छात्राओं के अलावा अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। उल्लेखनीय है कि जुलूस का निर्देशन डॉ. कपिल  ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल :उत्तराखंड सहायक विकास अधिकारी एसोसिएशन तथा प्रांतिय मिनिस्ट्रियल संघ के आह्वान पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवम ग्राम विकास अधिकारी के फंक्शन मर्जर के विरोध में आज दूसरे दिन भी रहे कार्य बहिष्कार में