ख़बर शेयर करें -

भीमताल /नैनीताल ::::- थाना भीमताल में 18 मार्च को धारा 380 भादवी बनाम अज्ञात में मुकदमा उपरोक्त के विवेचक जसवीर सिंह द्वारा शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त पंकज पलाडिया पुत्र कृपाल दत्त पलड़िया उर्फ किरण कुमार निवासी ग्राम सोनगांव भीमताल जनपद नैनीताल उम्र 23 वर्ष को खुटानी तिराहे से 50 मीटर पहले मय चोरी के गिटार व वाटर पंप के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त पंकज पलाड़िया उपरोक्त को माननीय न्यायालय नैनीताल में पेश किया गया न्यायालय नैनीताल द्वारा अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल टाइम्स :: पर्वतीय सांस्कृतिक समिति नैनीताल द्वारा 22वीं नैनी ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता... विशाल वैदिक, सूर्यकांत वर्मा, भाव्य अरोड़ा व चेतन कांडपाल ने जीते उद्‌घाटन मैच...