ख़बर शेयर करें -

नैनीताल ::::- मोहर्रम कमेटी की जानिब से और मोहर्रम की 9 तारीख को नियाज ( भंडारा ) का एहतमाम किया गया जिसमें बाद नमाज मगरिब सरकार इमाम हुसैन की शान में गुलामू ने मनकवत व सलातो सलाम पढ़ा और फातेहा ख्वानी हुई जिसके बाद लंगर ( भंडारे ) शुरू किया गया जिस पर सैकड़ों लोगों ने शिरकत की और उसके नमाजे ईशा के बाद ताजियों का जुलूस फतेह निशान व ढोल ताशा के साथ रॉयल होटल से शुरू हुआ जोकि इंदिरा मार्केट , बेकरी से होते हुए इमामबाड़ा रजाक्लब पहुंचा और उसके बाद ताजियों का जुलूस बाजार , जय लाल सा बाजार खड़ी बाजार , मल्लीताल कोतवाली , पुराना घोड़ा स्टैंड , गोलघर , बड़ा बाजार होते हुए इमामबाड़ा रजा क्लब में संपन्न हुआ मोहर्रम कमेटी के महासचिव ने ऐमोहम्मद नसीम ने बताया की मोहर्रम की 10 तारीख योमें आशूरा ( यानी आज ) बाद नमाज जोहर ताजियों का जुलूस , फतेह निसान , ढोल ताशा , अखाड़ा के साथ रॉयल होटल से शुरू किया जाएगा

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल :: आबादी क्षेत्र रिद्धि सिद्ध स्टोन क्रेशर के निर्माण पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

जो देर रात शुक्रताल स्थित कर्बला में संपन्न होगा जहां पर से ताजियों को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा जुलूस में कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद समीर , मोहम्मद नसीम , मोहम्मद साबिर , अब्दुल हुसैन , अब्दुल वासित , मोहम्मद अजीम , मोइन अहमद , नईम अहमद , मोहम्मद इब्राहिम , शान अहमद साकीबी , मोहम्मद कासिम , मोहम्मद शमी , मोहम्मद शाहिद , मोहम्मद ताहिर , फारुख , शोएब , मोहसिन , सऊ द बक्स , अनस , फेज , मारूफ सिद्दीकी , चंगेज खान , निसार अहमद , अखाड़ा कमेटी से अखाड़े के उस्ताद अब्दुल अजीज , शाहिद वारसी , मोहम्मद यकजान , सरफराज अहमद , शोएब अहमद , आदि लोग शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल :उत्तराखंड सहायक विकास अधिकारी एसोसिएशन तथा प्रांतिय मिनिस्ट्रियल संघ के आह्वान पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवम ग्राम विकास अधिकारी के फंक्शन मर्जर के विरोध में आज दूसरे दिन भी रहे कार्य बहिष्कार में