ख़बर शेयर करें -

नैनीताल ::- कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर के हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग में ‘बड़ौदा मेधावी विद्यार्थी सम्मान योजना’ के अंतर्गत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक बीएस चौहान एवं डीएसबी परिसर के शाखा प्रबंधक हिमांशु बाम ने प्रथम पुरस्कार विजेता शिवानी शर्मा को 11000 हजार रुपये धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र एवं द्वितीय पुस्कार विजेता गुडिया नेगी को 7500 हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष हिन्दी विभाग प्रो. निर्मला ढैला बोरा, डॉ. शुभा मटियानी, डॉ.शशि पाण्डे, मेधा नैलवाल, मथुरा इमलाल, डॉ. कंचन आर्या, दीक्षा मेहरा, प्रो. पीएस बिष्ट, प्रो. सावित्री कैड़ा जंतवाल, प्रो. अर्चना श्रीवास्तव, प्रो. प्रियंका रुवाली, डॉ. हृदयेश कुमार शर्मा , डॉ. सरोज, डॉ. रुचि, डॉ. भूमिका, डॉ. प्रश्ना, एवं विश्वविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के छात्र-छात्राओं एवं शोधार्थियों ने प्रतिभाग किया।


यह भी पढ़ें 👉  पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व ऋषिकेश विधायक को HC से नोटिस जारी