ख़बर शेयर करें -

नैनीताल :: चुनाव के मद्देनजर नैनीताल पुलिस पूरी तरह से सतर्क नजर आ रही है। किसी भी प्रकार की मादक पदार्थ व अवैध शराब तस्करी को रोकने के लिए जगह-जगह चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में नैनीताल पुलिस ने चेकिंग के दौरान देर रात कालाढूंगी मार्ग में नारायण कार पार्किंग गेट के समीप कच्ची शराब के ज़खीरे के साथ सोमपाल स्व. बाबू लाल, ग्राम बिशनपुरा थाना नूरपुर तहसील धामपुर जिला बिजनौर यूपी को हिरासत में लिया गया है।
मल्लीताल कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात नैनीताल से करीब 8 किमी दूर नैनीताल कालाढूंगी मार्ग पर नारायण नगर की पार्किंग के गेट के समीप मंगोली चौकी में तैनात कांस्टेबल मनोज जोशी ने एक संदिग्ध व्यक्ति को कंधे पर बैग में 17.500 लीटर थैलियों में भरी कच्ची शराब के साथ पकड़ा। आरोपित के विरुद्ध मंगोली चौकी के प्रभारी की तहरीर पर कोतवाली मल्लीताल में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच अपर उप निरीक्षक शंकर राम टम्टा को सोंपी गयी है। पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी पूछताछ से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शराब कहां से आई और किसको सप्लाई की जानी थी।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध मदरसे एवं नमाज स्थल हटाने के दौरान हुआ बवाल, पुलिसकर्मी और पत्रकार हुए घायल