ख़बर शेयर करें -

नैनीताल ::::- पौष मास के रविवार के अवसर पर आज श्री रामसेवक सभा में बैठकी होली का शुभारंभ हुआ ।पूर्व विधायक डॉक्टर नारायण सिंह जानती नए दीप प्रजावल कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।महासचिव जगदीश बावड़ी ने सभी का स्वागत किया तथा अध्यक्षता मनोज साह तथा संचालन प्रो ललित तिवारी ने किया । पौष मास दसवां मास है जिसमें चंद्रमा पुष्य नक्षत्र में होता है । पौष मासपूजा पाठ जप तप ,दान के लिए शुभ है ।सूर्य की आराधना आरोग्य तथा सौभाग्य देता है। पौष के प्रथम रविवार से निर्वाण की होली बैठक के रूप में प्रारंभ होती है जो भक्ति पर आधारित होती है। विश्व की उत्पत्ति का जीवन की ऊर्जा का स्त्रोत्र है। बसत पंचमी से श्रृंगार होली प्रारंभ होगी ।होली ऋतु परिवर्तन दरसाता है । श्री राम सेवक सभा उत्तराखंड की संस्कृति संरक्षण एवं विरासत को आगे बढ़ाने में ध्वज वाहक का कार्य कर रही है ने आज होली के शुभारंभ में सतीश पांडे ,नरेश चमियाल ,राजा सह ,मिथिलेश पांडे ,मनोज पांडे , नरेंद्र बिष्ट , अजय कुमार ,रक्षित सह ,बीरेंद्र , पारस जोशी ,वंश जोशी ने होली के धूम।प्रारंभ की । नवीन बेगाना तथा गिरीश भट्ट ने तबले तथा लोटा संगीत दिया । होल्यारो ने माई के मदिर में दीपक वारु में सजन ,गणपति को भज लीजे राशि मोरा ,शंकर सुमन भवानी के नंदन गाइए गबपती नंदन ,आदि कहा है , ऊंचे भवन पर्वत पर बस रही है तेरी अंत नही है , भव भंजन को गाऊ में अपने श्याम को मनाऊं आदि होली प्रस्तुत की ।इस अवसर पर अशोक साह ,राजेंद्र बिष्ट , मुकेश जोशी ,बिमल साह ,घनश्याम लाल साह ,भुवन बिष्ट राजेंद्र लाल साह ,हरीश राणा , ,डॉक्टर मनोज बिष्ट गुड्डू ,कुंदन नेगी ,एडवोकेट मनोज साह ,अमर साह ,रोहित हीरा सिंह ,नीरज बिष्ट ने सहभागिता की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड हाई कोर्ट ने नैनीताल शहर के नए टैक्सी परमिटों पर लगी रोक के मामले की सुनवाई...
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments