ख़बर शेयर करें -

नैनीताल:: नैनीताल बैंक, जो की अपने 103 वे स्थापना दिवस को मना रहा है, ने इस अवसर पर बुधवार को सर्वप्रथम पर्यावरण सुरक्षा एवं जागरूकता रैली निकाली तत्पश्चात पंत चौक पर बैंक के संस्थापक सदस्य भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत जी की प्रतिमा ,पर माल्यार्पण कर उनको याद किया।
बैंक द्वारा अपने स्थापना दिवस के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ परीक्षण एवं परामर्श शिविर अपने प्रधान कर्यालय में लगाया गया जिसमे 200 से अधिक लोगों का स्वास्थ परीक्षण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  SBI ग्राहकों की लगी लॉटरी, FD पर मिलेगा ज्यादा रिटर्न

इस अवसर पर बैंक के प्रबंध निदेशक निखिल मोहन ने समस्त ग्राहकों, अंशधारकों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि बैंक 103 वर्षो से उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में अपनी 171 शाखाओं के माध्यम से निरंतर उत्कृष्ट सेवाएं दे रहा है। बैंक न केवल आर्थिक क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनश्चित कर रहा है अपितु सामजिक कार्यों में भी अग्रणीय है।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार में कुष्ठ आश्रम तोड़े जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

बैंक निरंतर अपने ग्राहकों को उच्चस्तरीय सेवाएं देने हेतु प्रायसरत है तथा कुछ नए अग्रणीय बैंकिंग उत्पाद भी अपने ग्राहकों के लिए निकट भविष्य में लाने जा रहा है। इस अवसर पर बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी डॉ दीपक पंत, मुख्य वित्तीय अधिकारी महेश गोयल, मुख्य अनुपालन अधिकारी महेश जिंदल, वाईस प्रेजिडेंट राहुल प्रधान, प्रमुख जोखिम अधिकारी सचिन कुमार, आदि उपस्थित थे।