ख़बर शेयर करें -

नैनीताल :::- आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस वूमेंस कलेक्टिव नैनीताल द्वारा शनिवार को पूज्यनीय गुरुजी श्री श्री रविशंकर के जन्मदिन के शुभ अवसर पर कार्यक्रमों के अंतर्गत पहले दिन रक्तदान शिविर बीडी पाण्डे अस्पताल में आयोजित किया गया।

इस दौरान शहर के लगभग 51 दानदाताओं व संस्था के सदस्यों द्वारा भागीदारी की गई ।

इस दौरान कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संस्था की सभी सदस्याओं रेशमा टंडन , सुनीता वर्मा , पूजा शाही, ज्योति मेहरा,सिम्मी अरोरा, प्रेम लता, सोनी अरोरा,कविता गंगोला, संगीता शाह, मंजू नेगी, मंजू बिष्ट ,बीना शर्मा पूजा मल्होत्रा ,उमा कांडपाल ,निम्मी कीर, रमा तिवारी, श्वेता अरोरा,कामना कंबोज ,मधु बिष्ट मंजू सनवाल कविता जोशी, शिखा शाह नेहा डालाकोटी,संध्या तिवारी, किरन टंडन ,बिमला,संगीता टंडन , वन्दना सिंह,सोमा शाह समेत अस्पताल के डॉ.प्रियांशु नेगी समेत अन्य कर्मचारियो का विशेष सहयोग रहा।

इस दौरान सभी रक्तदान करने वालो का उत्साह सराहनीय था। सभी रक्तदाताओं को समूह की ओर से एक एक पौधा देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल टाइम्स :: शिक्षा संकाय औऱ सोच संस्था के संयुक्त तत्वावधान में मेंस्ट्रुअल हेल्थ, हाइजीन एवं अवेयरनेस विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का हुआ शुभारंभ
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments