ख़बर शेयर करें -

नैनीताल :::::- एरीज कर्मचारी संघ सदैव एरीज में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अनियमिताओं के विरुद्ध आवाज उठाता आया है इसी के क्रम संघ ने दस्तावेज सहित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव के समक्ष पत्र के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके तहत एरीज से इन शिकायतों पर जवाब मांगा गया है , जसके उपरांत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा जांच की जाएगी इसी शिकायत का परिणाम है कि प्रशासन द्वारा भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं के इस आवाज को दबाने और कमजोर करने हेतु संघ सजग एवं सतर्क सदस्य , जो भ्रष्टाचार के खिलाफ है उन्हें निशाना बनाया जा रहा है जिसका उदाहरण हमारे महत्वपूर्ण सदस्य श्री प्रदीप चक्रवर्ती का तर्कहीन स्थानांतरण है । एरीज के इस कृत की संघ घोर निंदा एवं भ्रतस्ना करते हुए आज 23 मई 2023 को एरीज कर्मचारी संघ सांकेतिक एवं शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का बाध्य हुआ है । इस प्रदर्शन का मुख्य लक्ष्य , श्री चक्रवर्ती के स्थानांतरण को वापस लेना और भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं को खत्म करना है । जिसके लिए एरीज कर्मचारी संघ दृढ़ संकल्प एवं प्रतिबद्ध है ।

यह भी पढ़ें 👉  घर मे लगी आग..स्टाफ हाउस मार्शल कॉटेज में लगी आग..