ख़बर शेयर करें -

नैनीताल टाइम्स ::::- नगर के समस्त वाँडो मे स्वच्छता समितियों के गठन को लेकर पालिका के नामित सभासद राहुल पुजारी पालिका प्रशासन के विरोध मे अधिशासी अधिकारी के कमरे के बाहर ही धरने पर बैठ गए थे।जिस पर पालिका के दोनों अधिशासी अधिकारीयो द्वारा आसवाशन देकर सभासद को धरने से उठाया गया कि अप्रैल के प्रथम सप्ताह से नगर के सभी वाँडो मे स्वच्छता समितियों का गठन कर दिया जाएगा।अधिकारियों के आसवाशन पर ही सभासद द्वारा अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल ::: हाईकोर्ट ने डिग्री कालेजों में छात्र संघ का चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र में दो साल की छूट देने के दिए निर्देश