ख़बर शेयर करें -

नैनीताल ::::- सरोवर नगरी नैनीताल में 28 अगस्त को आयोजित होने वाली 11वीं राष्ट्रीय मानसून माउंटेन मैराथन की तैयारियां जोर शोर पर है शुक्रवार को जिला कार्यालय नैनीताल में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने रन टू लिव संस्था के माध्यम से मैराथन की टी-शर्ट,कैप व बैग की लॉन्चिंग की। इस वर्ष आयोजित होने वाली मानसून माउंटेन मैराथन को लेकर शहर वासियों में काफी उत्साहित है।
 इस मैराथन में देश- विदेशी के धावकों द्वारा भी प्रतिभाग किया जाएगा। 27 अगस्त को प्रातः 11 बजे बीएम साह ओपन थियेटर, मल्लीताल में प्रतिभागियों को टी-शर्ट व चेस्ट नंबर के साथ अन्य सामग्री भी वितरित की जाएगी।
 11वी राष्ट्रीय मानसून माउंटेन मैराथन को लेकर जनपदवासी में काउंटडाउन चल रहा है। इसी उत्साह को लेकर लोगों में काफी चहल-पहल भी है। कोविड 19 की महामारी के पश्चात इस वर्ष आयोजित होने वाली मानसून माउंटेन मैराथन को लेकर जनपदवासियों में काफी उत्साह है।
  मानसून मैराथन का रूट- कुल 21 किमी।
पन्त पार्क, मल्लीताल से प्रारम्भ होकर अपर मालरोड -इंडिया-होटल स्नोव्यू-टांकी बैंड- किलबरी -बारा पत्थर-शेरवुड कालेज-राजभवन-फांसी गदेरा- लोअर माल रोड-पन्त पार्क-मल्लीताल । विदित है कि रन टू लिव संस्था पिछले 9 सालों से इसका आयोजन करती आ रही है।
 बैठक में अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, शिवचरण द्विवेदी, अंतरराष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी,जेफरी बोर्जेस, मनीष जोशी, बी एस ह्यंकी, शैलेश ह्यांकी, विनोद पंत के साथ अन्य संबंधित लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल के जंगल मे लगी भीषण आग
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments