ख़बर शेयर करें -

नैनीताल:: राज्य सरकार ने प्रदेश में निकाय चुनाव का कार्यक्रम उच्च न्यायालय में पेश किया। इसके तहत निकाय चुनाव की अधिसूचना 11 नवंबर को जारी की जाएगी और 25 दिसंबर से पूर्व निकायों के गठन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। सरकार ने बताया कि 30 नवंबर को ओबीसी/एससी/एसटी आयोग की रिपोर्ट भी पेश की जाएगी, जबकि 31 अक्टूबर को आरक्षण का निर्धारण और मतदाता सूची जारी की जाएगी।
राज्य सरकार ने यह भी बताया कि 11 स्थानीय निकायों के परिसीमन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 31 अक्टूबर तक पूरी हो जाएगी। इसके अलावा, 16 अक्टूबर को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची भी जारी की जाएगी।
इसके साथ ही नगर पालिका और पंचायतों मैं चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदार एक्टिव हो गए हैं सभी पार्टियों। के नेताओं ने अपने अपने स्तर से अपने छेत्रो में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। भाजपा कांग्रेस और बसपा के नेताओं द्वारा तो अपने अपने क्षेत्रों मे होल्डिंग्स और पोस्टर्स लगाने भी शुरू कर दीये है। लक्सर नगर पालिका क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस पालिका अध्यक्ष के सभासद पदों के दावेदारों द्वारा। जहां तहा पोस्टर लगाए जा रहे हैं इसके अलावा गली मोहल्लों में जाकर लोगों को कन्वेंशन यानी अपने लिए वोट मांगने की प्रक्रिया में एक तरह से शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में लोवर मॉल रोड सुबह 6 बजे से प्रात: 7:30 बजे तक समस्त प्रकार के वाहनों लिए रहेगा प्रतिबंधित....