ख़बर शेयर करें -

मालधनचौड़/रामनगर :::- राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ रामनगर में प्राचार्या डॉ. सुशीला सूद के निर्देशन पर बीए प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश संबंधी समर्थ पोर्टल में ऑनलाइन प्रवेश संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे स्थानीय स्तर पर साइबर कैफे संचालको को आमंत्रित किया गया और उनको इससे संबंधित जानकारी सांझा की गई।

कार्यशाला का संचालन एडमिशन समर्थ पोर्टल के नोडल अधिकारी प्रो मनोज कुमार ने किया और स्थानीय साइबर कैफे संचालको,सीएससी सेंटर संचालकों को एडमिशन संबंधी जानकारी दी और उन्हें बच्चो को डीजी लॉकर में एबीसी आईडी बनाने संबंधी जानकारी भी दी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. खेमकरण, डॉ. आनंद प्रकाश, प्रो प्रदीप चंद्र, डॉ मनोज रावत, राकेश चंद्र एवं क्षेत्र के सीएससी सेंटर संचालक महेश चंद्र, राहुल सागर, नीरज कुमार, धर्मेंद्र सिंह,केशर सिंह, सुनील कुमार, अमित गौड़, राजकुमार, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल : खैरना से कार चोरी कर फरार शातिर चोर को पुलिस ने अल्मोड़ा से किया गिरफ्तार