ख़बर शेयर करें -

नैनीताल ::  कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर, अर्थशास्त्र विभाग द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक आउटरीच प्रोग्राम के तहत “ट्रेंड्स एण्ड प्रोग्रेस ऑफ बैंकिंग इन इण्डिया” विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में भारतीय रिजर्व बैंक के सलाहकार डॉ० अशोक साहू तथा रिसर्च शैल के निदेशक एवं उनकी टीम द्वारा व्याख्यान में महत्वपूर्ण विषय पर प्रकाश डाला गया कि भारत में बैंक खाता धारकों के सम्बन्ध में लैंगिक अन्तर कम हुआ है। देश में 78 प्रतिशत महिलायें बैंको में खाताधारक हैं। इससे पूर्व विभाग के प्रो० पदम एस० बिष्ट द्वारा अतिथि व्याख्याताओं का स्वागत किया गया एवं अन्त में विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० रजनीश पाण्डे द्वारा व्याख्यान में उपस्थित सभी लोगों का धन्यावाद ज्ञापित किया गया। व्याख्यान का संचालन डॉ० ऋचा गिनवाल द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर : राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के तत्वाधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन

व्याख्यान में विश्वविद्यालय के शोध निदेशक, प्रो० ललित मोहन तिवारी, डॉ० जितेन्द्र कुमार लोहनी, डॉ० सारिका वर्मा, डॉ० दलीप कुमार, श्री नवीन राम तथा डॉ० प्रिती चन्द्रा उपस्थित रहे, इसके साथ ही विभाग के शोधार्थी एवं विद्यार्थी भी उक्त व्याख्यान में मौजूद रहे। इस व्याख्यान माला के आयोजक सचिव डॉ० नन्दन सिहं बिष्ट रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल टाइम्स :: सेंट जोसेफ के 12वीं के गौरव कार्की ने 93 प्रतिशत से परीक्षा उत्तीर्ण कर कॉलेज के साथ ही माता पिता का नाम किया रोशन....
5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments